◆ मतदान क्या होता है?
◆ मतदान क्यों करना चाहिए?
◆ मतदान का महत्व ?
◆ क्या मतदान आवश्यक है?
◆◆◆For union of our country election is compulsory◆◆◆
मतदान का मतलब है अपनी विचार या अभिव्यक्ति प्रकट करना।
यानि अपनी इच्छा से अपना भावी नेता चुनना ।
मतदान महत्वपूर्ण क्यों है
सबसे पहले तो मतदान की प्रक्रिया ने देश में राजतन्त्र को ख़त्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
क्योंकी इस प्रक्रिया से लोगो को ये भरोसा हुआ की राजा का बेटा जन्म से ही राजा नहीं होता। ये तो उनके लोकप्रियता तथा व्यव्हार पर निर्भर करता है।
इसलिए कोई भी नेता बन सकता जिसे जनता अपने मत से चुनती हे । इसका मतलब जनता में लोकप्रियता होना आवश्यस्क होता
है।
#########Must give vote !#######
◆◆◆ Vote give for our country!◆◆◆
●●●●●Vote for right person.!●●●●●●
हम सब जानते है कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुआ था।
परन्तु उससे पहले अंग्रेजो की गुलामी के शिकार थे जैसे
मतदान का अधिकार नहीं होना।
बंधुआ मजदूरी।
अपने देश पर अधिकार करना ।
जानवरो जैसा Behaviour करना ।
जागीरदारों का दबदबा।
गोत्र के अनुसार काम करना।
मुलभुत अधिकार न होना
लोगो को अपने विचार व्यक्त करने की आजादी नहीं थी।
◆◆◆◆◆Finally we got right of votting◆◆◆◆◆
●●●●👋👋👋●●●
परन्तु हमारे देश के वीर जवानों तथा देश भक्तो की कुर्बानियो के बदौलत हमें आजादी नसीब हुई।
जिसे हम स्वतन्त्र रूप से अपने विचार व्यक्त कर सकते हे।
अपनी इच्छा अनुसार अपने नेता का चुनाव कर सकते हे जो हमारी आशाओ पे खरा उतरे ।
इसलिए हम सब का ये कर्त्तव्य है कि हम अपने देश को एक मजबूत ताकत बनाये रखे ।
जिसके लिए आवश्यक हे की हम सभी सूझ बुझ से अपने नेता यानि अगुवाई करने वाला चुने । जो जनता की इच्छा से बना हो तथा जनता की हर आवश्यकता पूरी करे।जिससे जनता में ये भरोसा बना रहे की उनका नेता कोई और नहीं वो खुद हे ।मतलब नेता ऐसा हो जो अपने आप को ही बड़ा न माने बल्कि सबको साथ लेके चले।
जिससे हमारे देश में एकजुटता बनी रहेगी और किसी भी देश की सबसे बढ़ी ताकत है एकता।
ये सब तभी होगा सब सब लोग मिल कर सही और मजबूत नेक इरादों वाले नेता का चुनाव करे ।
अतः सभी लोग जो की 18 साल से ऊपर हे जिनका वोटर कार्ड बना हे सही तरीके से जाये तथा अपना अमूल्य मत दे।
क्योकि अगर हम बिना परखे की सी नेता को चुना तो ये हमारे देश को कम से कम 5 साल पीछे ले जा सकता है।
मतदान सबका जन्म सिद्ध अधिकार है जिसे कोई नहीं ले सकता ।
मतदान का मतलब नया करना ।
नया नेता
नयी सरकार
नए विचार
नए बदलाव
इसलिए मतदान जरूर करे ।
मतदान न करना मतलब अपने हाथों खुलाड़ी मारने जैसा है क्योंकि चुनावी खेल 1 मत से भी बदल सकते हे ।
इसलिए
सभी मिलकर मतदान करे
लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करे
लोगो को इसके बारे बताये की मतदान का मतलब क्या होता है
Vote give for correct person.
Vote for........
Vote for........
Must vote..............
By R.m
No comments:
Post a Comment